.

ओडिशा: खराब फसल को किसान ने लगाई आग, फिर वहीं खाया जहर, मौत

ओडिशा के बारगढ़ जिले में मंगलवार को कीट-प्रभावित धान के खेतों को आग लगाने के बाद बुधवार को एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

IANS
| Edited By :
02 Nov 2017, 02:09:33 AM (IST)

नई दिल्ली:

ओडिशा के बारगढ़ जिले में मंगलवार को कीट-प्रभावित धान के खेतों को आग लगाने के बाद बुधवार को एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कृषि मंत्री दामोदर राउत ने जिला प्रशासन को इस मामले की जांच करने और 48 घंटों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों ने ब्रुंदा साहू को अपने खेतों में सुबह बेहोश स्थिति में देखा और उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। साहू ने कुछ किसानों के साथ मंगलवार को आधा एकड़ खेत में खड़ी फसल को आग के हवाले कर दिया था।

और पढ़ें: गुजरात के भरुच में राहुल के रोड शो के दौरान काफिले को रोककर युवती ने ली सेल्फ़ी

उन्होंने शिकायत की थी कि सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा उन्हें प्रदान किए गए कीटनाशक न्यून गुणवत्ता के थे और कीटों के हमले से उनकी फसल को बचाने में असफल रहे।

राउत ने कहा, 'किसान की मौत और कीट के हमले की रिपोर्ट मिलने के बाद मैंने जिला कलेक्टर को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय तकनीकी टीम का गठन किया गया है।'

और पढ़ें: राहुल बोले- खुल चुकी है मोदी के गुजरात मॉडल की पोल, चुनाव में BJP को लगेगा करंट