.

भुवनेश्वर: हॅास्पिटल में आग लगने की दुर्घटना में 4 अधिकारी गिरफ्तार

मंगलवार को भुवनेश्वर पुलिस ने सम अस्पताल में आग लगने की दुर्घटना के मामले में 4 अस्पताल अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को हुए इस घटना में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

18 Oct 2016, 10:55:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

मंगलवार को भुवनेश्वर पुलिस ने सम अस्पताल में आग लगने की दुर्घटना के मामले में  4 अस्पताल अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को हुए इस घटना में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

इससे पहले ओडिशा सरकार ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए दो एफआईआर दर्ज कराई थी

एसीपी पी के पटनायक ने कहा दो अलग-अलग एफआईआर चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (DMET) डाइरेक्टर उमाकांत सत्पथी और अग्निशमन अधिकारी (सेंट्रल सर्किल) बी बी दास द्वारा दर्ज किराया गया है। "दोनों ही मामलों में सुरक्षा में लापरवाही के आरोप अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ लगाए गए थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने कहा कि DMET के संयुक्त निदेशक अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

गौरतलब है कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात भड़की आग में 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं 109 लोग झुलस गए।

घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे और तत्काल रिपोर्ट भी मांगी थी।