.

जयललिता की फोटो साथ रख आधी रात को पनीरसेल्वम ने ली सीएम पद की शपथ

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Dec 2016, 02:04:06 PM (IST)

highlights

  • जयललिता के करीबी पनीरसेल्वम बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री
  • 32 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
  • लंबी बीमारी के बाद सोमवार देर रात हुआ था जयललिता का निधन

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे। इससे पहले ओ पनीरसेल्वम को एआईएडीएके विधायक दल का नेता चुना गया था। वह राज्य के 20वें मुख्यमंत्री हैं। 

पनीरसेल्वम के साथ उनकी कैबिनेट के 32 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। पनीरसेल्वम पहले भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। शपथ ग्रहण के दौरान पनीरसेल्वम भावुक हो गए। 

इसके पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का सोमवार देर रात 11:30 बजे निधन हो गया था। रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। अपोलो अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी कर उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की। 

Chennai: Portfolios to ministers have been allocated #TamilNadu

— ANI (@ANI_news) December 5, 2016

Senior AIADMK leader O Panneerselvam takes oath as the next CM of Tamil Nadu pic.twitter.com/8iwCls0pey

— ANI (@ANI_news) December 5, 2016

New Tamil Nadu CM O Panneerselvam keeping a photograph of #jayalalithaa in his pocket pic.twitter.com/pfQoUen4ql

— ANI (@ANI_news) December 5, 2016

21 सितंबर 2001 से 1 मार्च 2002 तक पनीरसेल्वम पहली बार मुख्यमंत्री रहे थे। दूसरा मौका 2014 में आया जब जयललिता को आय से ज्यादा संपत्ति मामले में जेल जाना पड़ा। पनीरसेल्वम 29 सितंबर 2014 को दोबारा मुख्यमंत्री बने पनीरसेल्वम ने 22 मई 2015 तक पद संभाला। इस दौरान सीएम रहते वो कभी जयललिता की कुर्सी पर नहीं बैठे।

और पढ़ें: जानिये कौन हैं अम्मा के सबसे वफादार पनीरसेल्वम

और पढ़ें: नहीं रही तमिलनाडु की 'अम्मा', मरीना बीच में होगा अंतिम संस्कार

और पढ़ें: ...जब रुपहले पर्दे पर भी जयललिता ने किया था राज