.

ओ पी सिंह को केंद्र ने किया कार्यमुक्त, यूपी का DGP बनने का रास्ता साफ

ओ पी सिंह के उत्तर प्रदेश का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को उन्हें सीआईएसएफ के महानिदेशक के पद से कार्य मुक्त कर दिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Jan 2018, 07:03:32 PM (IST)

highlights

  • ओ पी सिंह के उत्तर प्रदेश का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनने का रास्ता साफ हो गया है
  • केंद्र सरकार ने शनिवार को उन्हें सीआईएसएफ के महानिदेशक के पद से कार्य मुक्त कर दिया

नई दिल्ली:

ओ पी सिंह के उत्तर प्रदेश का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को उन्हें सीआईएसएफ के महानिदेशक के पद से कार्य मुक्त कर दिया।

माना जा रहा है कि अब वह सोमवार या मंगलवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी का पदभार ग्रहण कर सकते हैं।

प्रदेश में 20 दिनों से पुलिस महानिदेशक का पद खाली है। ऐसे में योगी सरकार की मंशा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे।

शुक्रवार को मीडिया में ओ पी सिंह को केंद्र से हरी झंडी न मिलने की खबरें आने के बाद राज्य सरकार ने दोबारा उनका नाम उत्तर प्रदेश के डीजीपी के लिए भेजा था।
डीजीपी सुलखान सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे।

यह पहली बार है, जब प्रदेश के डीजीपी का पद इतने दिनों तक खाली रहा है। शुक्रवार को केंद्र की मंजूरी न मिलने की खबरों के बाद एक बार फिर कई नामों की चर्चा शुरू हो गई थी।

अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुलायम सरकार में बसपा प्रमुख मायावती के साथ हुई बदसलूकी में ओ पी सिंह का नाम आने के बाद से भाजपा आलाकमान उन्हें पुलिस का मुखिया बनाने को लेकर आश्वस्त नहीं है।

और पढ़ें: जज लोया मामला: CJI दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी सुनवाई