.

ओवैसी बोले, सउदी ने दी मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम हज करने की छूट, पीएम मोदी क्यों ले रहे श्रेय

एआईएमएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि 45 साल से अधिक उम्र की महिला को सउदी सरकार ने ही बिना पुरुष अभिभावक के ही हज करने की इजाज़त दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jan 2018, 11:42:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

एआईएमएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि 45 साल से अधिक उम्र की महिला को सउदी सरकार ने ही बिना पुरुष अभिभावक के ही हज करने की इजाज़त दी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेवजह ही ऐसी व्यवस्था को खत्म करने का दावा कर रहे हैं।

ओवैसी ने कहा, 'ये सउदी के हज प्रशासन ने 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को बिना मेहरम के ही हज यात्रा की इजाज़त दे रखी है। ये प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता कि वो इस तरह से उसका श्रेय लें जो विदेश की सरकार ने किया हो।'

अल्पसंख्य मंत्रालय के अनुसार अब 45 साल से ऊपर की उम्र की मुस्लिम महिलाओं को बिना महरम के ही चार महिलाओं के ग्रुप को हज यात्रा करने की छूट होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के मन की बात में कहा था कि बिना पुरुष अभिभावक के यात्रा नहीं करने देने की प्रथा को खत्म कर दिया गया है। ये बात छोटी लग सकती है लेकिन इसका 'एक समाज के तौर पर बड़ा असर पड़ता है।'

और पढ़ें: नए साल पर ट्रंप की पाकिस्तान को फटकार, कहा- हमें बेवकूफ मत समझो

मन की बात में प्रधानमंत्री ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार इस तरह के नियम की बात सुनी थी तो उन्हें झटका लगा था। उन्होंने कहा था, 'इस तरह का भेदभाव क्यों? जब मैंने पता किया तो जानकारी मिली कि देश की आजादी के 70 साल बाद भी हमने इस तरह की रोक क्यों लगा रखी है। दशकों से मुस्लिम महिलाओं को अन्याय झेलना पड़ रहा है।'

और पढ़ें: नए बिल के विरोध में मंगलवार को देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर