.

सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को नहीं मिला कोई खरीदार

गुरुवार को एयरलाइन के विनिवेश के लिए प्रस्ताव की समय सीमा समाप्त हो गई मगर कोई बोली लगाने वाला आगे नहीं आए

IANS
| Edited By :
31 May 2018, 11:12:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

एयर इंडिया को बेचने की केंद्र सरकार की योजना अधर में लटक गई लगती है। गुरुवार को एयरलाइन के विनिवेश के लिए प्रस्ताव की समय सीमा समाप्त हो गई मगर कोई बोली लगाने वाला आगे नहीं आए। वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन का सरकार विनिवेश करना चाहती है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को शाम पांच बजे तक एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया के तहत कोई एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) प्राप्त नहीं हुआ।

मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'सौदे के सलाहकार की ओर से मिली सूचना के अनुसार एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए जारी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।'

और पढ़ें: कर्नाटक में मंत्रालय पर बनी सहमति, कांग्रेस को गृह और जेडीएस को वित्तः सूत्र

मंत्रालय ने कहा कि आगे की कार्रवाई समुचित ढंग से तय की जाएगी। सरकार ने एक मई को बोली प्राप्त करने की अंतिम तारीख 14 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी थी।

और पढ़ें: INX मीडिया मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक