.

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले पर्रिकर, भारतीय सेना को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा है कि सेना को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Oct 2016, 08:26:15 PM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा है कि सेना को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। भारतीय सेना को लेकर उन्होंने कहा कि सेना किसी भी हमले का जवाब देने को तैयार है ना हीं उसे कोई सबूत देने की जरूरत है।

गोवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''हमें भारतीय सेना की क्षमता और ईमानदारी पर कोई शक नहीं है।''

Indian army is capable to face any adversity, no need of proof of surgical strike I believe: Defence Minister Manohar Parrikar pic.twitter.com/9RuVVx3emn

— ANI (@ANI_news) October 10, 2016

सर्जिकल स्ट्राईक को लेकर उन्होंने कहा, ''भारतीय सेना की बहादूरी को लेकर किसी नेता की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।''

There was no doubt about capacity,integrity of army.What ws required was pol will & capacity which we showed during surgical strike:Parrikar pic.twitter.com/S6uNPZCyuu

— ANI (@ANI_news) October 10, 2016

इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान पर्रिकर ने कहा कि बीजेपी गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव में 40 में से 26 सीटें जीतेगी। बीजेपी विधायकों एवं मंत्रियों के साथ एक बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी दक्षिणी गोवा के सालकेट इलाके के लिए विशेष रणनीति अपनाएगी।