.

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, TDP-YSR के बाद अब सीपीएम ने भी भेजा नोटिस

बजट सत्र के दूसरे सेशन में वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी और कांग्रेस के बाद सीपीआई(एम) ने भी संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस लोकसभा महासचिव को भेज दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Mar 2018, 12:10:32 AM (IST)

नई दिल्ली:

बजट सत्र के दूसरे सेशन में वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी और कांग्रेस के बाद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने भी संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस लोकसभा महासचिव को भेज दिया है।

लोकसभा में सीपीआई(एम) संसदीय दल के नेता पी करुणाकरन ने लोकसभा महासचिव को सोमवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा।

वहीं अविश्वास प्रस्ताव के मुद्ददे पर कांग्रेस ने अपने सांसदो को मंगलवार को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि सीपीआई(एम) से पहले कांग्रेस ने 23 मार्च को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नोटिस जारी किया था। 

सीपीआई(एम) सांसद मोहम्मद सलीम ने 27 मार्च की कार्यवाही में एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह का सिद्धारमैया पर निशाना, कहा- पहनते हैं 40 लाख की घड़ी

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के खिलाफ भले ही अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस इन पार्टियों ने दिया हो लेकिन लोकसभा में गतिरोध के चलते किसी भी पार्टी का अविश्वास प्रस्ताव सदन में नहीं लाया जा सका है।

हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव से एनडीए सरकार की सेहत पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा। लोकसभा में बहुमत के लिए 272 का जादुई आंकड़ा चाहिए होता है, वहीं एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रही बीजेपी के पास अकेले 273 सीटे हैं।

अगर इसमें एनडीए की सहयोगी पार्टियों को शामिल कर लें तो यह आंकड़ा 300 के पार पहुंच जाता है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी-आरएसएस पर भड़की ममता, पूछा, 'कभी राम को बंदूक के साथ देखा है क्या?'