.

अब एयरपोर्ट पर आपका चेहरा होगा बोर्डिंग पास, हवाई यात्रियों के लिए जल्द DIGI सेवा होगी शुरू

हवाई यात्रा से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. एयरपोर्ट पर अब आपका चेहरा ही बोर्डिंग पास होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Oct 2018, 02:43:17 PM (IST)

नई दिल्ली:

हवाई यात्रा से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. एयरपोर्ट पर अब आपका चेहरा ही बोर्डिंग पास होगा. इससे यात्रियों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी और बिना किसी परेशानी के हवाई यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को एवियशन मिनिस्ट्री पोर्टल में आधार और पासपोर्ट के जरिये ऑनलाइन रजिस्टर करवाना होगा. बायोमेट्रिक सुविधा को पीपीपी मेट्रो एयरपोर्ट्स- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू पर जल्द शुरू किया जाएगा. इसके बाद भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के तहत आने वाले एयरपोर्ट वाराणसी, विजयवाड़ा, पुणे और कोलकाता में यह सुविधा शुरू की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी, विजयवाड़ा, पुणे और कोलकाता में 6 महीने में यह सुविधा शुरू की जाएगी. थंब इंप्रेशन और आइरिस स्कैन के बजाए फेस रेकग्निशन को चुना गया है. सबसे सुरक्षित माने जाने वाला ये स्कैन फेस रेकग्निशन के दौरान चेहरे को कई यूनिट में बांटकर मैच को रिकॉर्ड कर लेता है. अगर किसी के सिर पर चोट लगी होगी तो ये उसे भी स्कैन कर लेगा. हर पांच साल बाद यूजर को अपनी तस्वीर को बदलवाना पड़ेगा.