.

नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की सजा पांच साल घटाई

सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषियों की सजा को कम कर दिया गया है। इस हत्याकांड में दोषी विकास यादव की सजा को 30 से घटाकर 25 साल कर दी है। वहीं सुखदेव पहलवान की सजा 25 से 20 साल कर दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Oct 2016, 11:14:02 AM (IST)

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषियों की सजा को कम कर दिया गया है। इस हत्याकांड में दोषी विकास यादव की सजा को 30 से घटाकर 25 साल कर दी है। वहीं सुखदेव पहलवान की सजा 25 से 20 साल कर दी है।

Nitish Katara murder case: SC also sentences Sukhdev Pehalwan to 20 years in prison.

— ANI (@ANI_news) October 3, 2016

कोर्ट ने कहा कि IPC 201 में हाईकोर्ट ने जो 5 साल की सजा अलग से दी वह साथ-साथ चलेगी। इस तरह दोनों की सजा पांच साल घट गई। इससे पहले विकास और सुखदेव पहलवान ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी थी। जिसके बाद यह फैसला आया।

Nitish Katara murder case: SC orders that the jail sentence would run concurrently not consecutively.

— ANI (@ANI_news) October 3, 2016

दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 अप्रैल 2014 को हुए इस हत्याकांड को ऑनर किलिंग करार दिया था और तीनों तीनों हत्यारों को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा था कि विकास यादव व विशाल यादव को 30 साल से पहले सजा में छूट पर विचार न हो जबकि सुखदेव पहलवान की सजा में 25 साल से पहले छूट पर विचार न हो।

एक तरफ मृतक नीतीश की मां नीलम कटारा और अभियोजन पक्ष की ओर से अर्जी दाखिल कर उनकी सजा बढ़ाने और फांसी की मांग की गई थी लेकिन कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था।