.

दिग्विजय सिंह ने जताया खेद, नितिन गडकरी ने वापस लिया मानहानि का केस

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के माफी मांगने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को मानहानिका मामला वापस ले लिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 May 2018, 09:26:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के माफी मांगने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को मानहानि का मामला वापस ले लिया। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दोनों ने संयुक्त रूप से केस को वापस लेने का आवेदन दिया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

गडकरी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित रुप से हुई गड़बड़ियों में उनका नाम घसीटे जाने का आरोप लगाया था। शिकायत के मुताबिक, सिंह ने आरोप लगाया था कि गडकरी ने बीजेपी राज्यसभा सांसद अजय संचेती को कोल ब्लॉक आवंटित कराने के लिए 490 करोड़ रुपये लिए थे। जिसके बाद उन पर गडकरी ने मानहानि का केस ठोक दिया था।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी और सांसद अजय संचेती को लेकर दिए बयान पॉलिटिकल हीट में दिए गए थे।

गौरतलब है कि आजकल माफी मांगने और मानहानि का केस वापस लेने का दौर चल रहा है। दिग्विजय सिंह से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता कुमार विश्वास भी अपने बयानों के लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांग चुके है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने प्रणब से RSS कार्यक्रम में नही जाने का किया अनुरोध