.

नगरोटा और साम्बा में हुए आतंकी हमलों की जांच करेगा एनआईए

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और साम्बा में हुए आतंकी हमलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जा सकती है। इन हमलों में सेना के सात जवान शहीद हो गए थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Dec 2016, 10:01:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और साम्बा में हुए आतंकी हमलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जा सकती है। इन हमलों में सेना के सात जवान शहीद हो गए थे।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम नगरोटा और साम्बा में हुए दो आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपने के बारे में विचार कर रहे हैं।'

इन आतंकी हमले में दो मेजर रैंक के अधिकारियों सहित सात सैन्यकर्मी शहीद हुए थे। इसके अलावा इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जिसमें बीएसएफ के एक डीआईजी भी शामिल हैं।

29 नवंबर को दो अलग अलग मुठभेड़ों में छह हथियारबंद आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

अधिकारियों का कहना है कि कि नगरोटा और साम्बा में सेना और बबीएसएफ के पोस्ट पर हमला करने वाले आतंकवादी हाल ही में घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे।