.

उरी हमले में NIA ने दर्ज किया केस, अमेरिका में होगी फोरेंसिक जांच

एनआईए (NIA) ने उरी हमले की जांच शुरू कर दी है। एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एनआईए हमले की जगह से तमाम सुबूत भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Sep 2016, 03:20:21 PM (IST)

नई दिल्ली:

एनआईए (NIA) ने उरी हमले की जांच शुरू कर दी है। एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एनआईए हमले की जगह से तमाम सुबूत भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

NIA की टीम उरी पहुंची हुई है और सबूत इकट्ठा कर रही है। एनआईए ने मारे गए जैश के चारों आतंकियों के खून और डीएनए के सैंपल इकट्ठा करेगी।
इसके अलावा आतंकवादियों के पास से मिले हथियार, जीपीएस, नेविगेशन मैप एनआईए को सौंपा जाएगा। साथ ही बातचीत के आदि की रिकॉर्डिंग भी सौंपी जाएगी।

फॉरेंसिक टेस्ट के लिए जीपीएस नेविगेशन को अमेरिका में जांच के लिये भेजीगी। हालांकि सेना ने ट्रैकिंग कर ये पता कर लिया है कि आतंकियों का रूट पाकिस्तान से शुरू हुआ था।

जानकारी हो कि रविवार की सुबह आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया था जिसमें 18 सैनिको की जान चली गई थी। इसके बाद सोमवार की रात आतंकियों ने हंदवाड़ा के एक पुलिस पोस्ट पर भी हमला किया था।