.

सुंजवान आतंकी हमला: गृहमंत्रालय के आदेश के बाद NIA ने किया केस दर्ज

जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए हमले के मामले में गुरूवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केस दायर किया है। यह कार्रवाई गृहमंत्रालय के आदेश के बाद हुई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Feb 2018, 09:06:26 AM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए हमले के मामले में गुरूवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केस दायर किया है। यह कार्रवाई गृहमंत्रालय के आदेश के बाद हुई है।

एनआईए ने धारा 120 बी, 121, 302 और 307 आरपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं धारा 7 और 27 में आर्म्स एक्ट के तहत और धारा 16-18 के तहत गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में केस दर्ज किया है।

बता दें कि 10 फरवरी आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में 6 जवानों समेत 1 स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी। इस हमले को जैश-ए-मुहम्मद के फिदायीन आतंकियों ने अंजाम दिया था।

और पढ़ें: बच्ची से छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर की हत्या

सुंजवान जिले के 36 ब्रिगेड हैडक्वार्टर में आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था। हमले में 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था।

और पढ़ें: चाइल्‍ड रेपिस्‍ट के खिलाफ कठोर कानून लाने की तैयारी में वसुंधरा सरकार, फांसी का होगा प्रावधान