.

दुनिया में आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है-पीएम मोदी

आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी होटल के बार इंतजार कर रहे लोगों से मुलाकात की. यइस दौरान ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Sep 2021, 11:50:45 PM (IST)

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को पाकिस्तान का नाम लिए बिना अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की भारत को निशाना बनाने वाली कठोर बयानबाजी को लेकर फटकार लगाई और कहा कि 'प्रतिगामी सोच वाले देश क्या बोलेंगे जो आतंकवाद को एक राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं'. मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोल रहे थे और उनके संबोधन का क्रम इमरान के संबोधन के एक दिन बाद आया. इमरान ने शुक्रवार को अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान को पीड़ित के रूप में वर्णित करते हुए 'गलत तरीके से अमेरिकी और वैश्विक दोहरे मानकों के बीच फंसाया गया देश' बताया था.

खान ने कहा था, "अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के लिए किसी कारण से अमेरिका में राजनेताओं और यूरोप के कुछ राजनेताओं द्वारा पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस मंच से मैं उन सभी को बताना चाहता हूं कि जब हम 9/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी युद्ध में शामिल हुए थे, तब अफगानिस्तान के अलावा जिस देश को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, वह पाकिस्तान है." खान के कड़े शब्द भारत के लिए रिजर्व थे. भारत ने शुक्रवार को अपने जवाब में पलटवार किया.

भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने शुक्रवार को कहा, "यह वह देश है जो आगजनी करने वाला है, मगर खुद को अग्निशामक के रूप में पेश कर रहा है।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान इस उम्मीद में अपने पिछवाड़े में आतंकवादियों को पालता है कि वे केवल अपने पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे. लेकिन हमारे क्षेत्र और वास्तव में पूरी दुनिया को उनकी नीतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा है." सुबह के बाद, मोदी ने यूएनजीए के सप्ताहांत कार्यक्रम में अपने संबोधन के अंत में कहा, "इन देशों को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। साथ ही, यह सुनिश्चित करना नितांत आवश्यक है कि अफगानिस्तान क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने या आतंकवादी हमलों के लिए नहीं किया जाएगा."

18:59 (IST)

विश्व गुरू रबींद्रनाथ टैगोर की कविता से पीएम मोदी ने अपने संबोधन को समाप्त किया.

18:58 (IST)

अपने शुभ कर्म पथ पर निर्भीक होकर आगे बढ़ो-यह दुनिया के लिए बहुत आवश्यक है-पीएम मोदी

18:56 (IST)

कुछ देश आतंकवाद को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे है-पीएम मोदी

18:55 (IST)

विकास, सर्वसमावेशी हो, सर्व-पोषक हो, सर्व-स्पर्शी हो, सर्व-व्यापी हो, ये हमारी प्राथमिकता है-पीएम मोदी

18:55 (IST)

अफगानिस्तान की जमीन का उपयोग आतंकवाद के लिए ना हो-पीएम मोदी

18:54 (IST)

दुनिया में आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है-पीएम मोदी

18:52 (IST)

17 करोड़ से ज्यादा घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं-पीएम मोदी

18:51 (IST)

भारत का वैक्सीन डिलीवरी प्लेटफॉर्म कोवीन एक ही दिन में करोड़ों वैक्सीन डोज़ लगाने के लिए डिजीटल सहायता दे रहा है-पीएम मोदी

18:48 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करते हुए.

18:47 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के कारण अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को संयुक्त राष्ट्र महासभा से श्रद्धांजलि अर्पित की.

18:46 (IST)

7 साल में 43 करोड़ लोग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े-पीएम मोदी

 

18:44 (IST)

आज विश्व का हर छठा व्यक्ति भारतीय है-पीएम मोदी

18:43 (IST)

विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है भारत-पीएम मोदी

18:43 (IST)

भारत की लोकतांत्रिक परंपरा सदियों पुरानी-पीएम मोदी

18:42 (IST)

दुनिया सबसे बड़ी महामारी से लड़ रही है-पीएम मोदी

18:41 (IST)

संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जारी

18:39 (IST)

विविधता हमारे लोकतंत्र की पहचान-पीएम मोदी

18:39 (IST)

ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि जो बच्चा रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद कर रहा था वो आज चौथी बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रहा है-पीएम मोदी

18:37 (IST)

मोदी ने कहा मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जो लोकतंत्र की जननी है.

 

18:21 (IST)

संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए निकले प्रधानमंत्री मोदी, कुछ देर में करेंगे संबोधित

17:14 (IST)

शाम 6.30 बजे यूएन महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

15:13 (IST)

संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र शाम 6.30 बजे से शुरू होने की संभावना है. पीएम मोदी सबसे पहले इसे संबोधित करेंगे.

13:31 (IST)

भारत यूएनजीए के मौजूदा 76वें सत्र में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता जैसे मुद्दों को उठाएगा. 

13:29 (IST)

व्हाइट हाउस में जो बिडेन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया था कि जो बिडेन के साथ बैठक बेहद ही अच्छी रही. महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर उनका नेतृत्व प्रशंसनीय है. हमने चर्चा की कि कैसे भारत और यूएसए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाएंगे और COVID-19 और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख चुनौतियों से पार पाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

12:43 (IST)

पीएम मोदी आज यूएनजीए को संबोधित करेंगे. आतंकवाद समेत कई मुद्दों को इस मंच पर उठाएंगे. 

11:31 (IST)

भारत वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करेगा

भारत वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने  जा रहा है.  अक्टूबर से वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का क्वाड मीट में सभी ने स्वागत किया. क्वाड वैक्सीन पहल के लिए, जैविक ई अक्टूबर 2021 तक जैनसेन वैक्सीन की 1 मिलियन खुराक का उत्पादन करेगा. भारत 50 प्रतिशत इसमें भेजेगा. सूत्रों के हवाले से खबर

10:44 (IST)

पीएम मोदी ने लोगों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने होटल के बाहर इंतजार कर रहे लोगों से मुलाकात की. लगे भारत माता की जय के नारे.