.

भारत में नए साल 2021 का आगाज, देश में जश्न का माहौल

नए साल के आगमन के लिए दुनियाभर में लोग तैयार बैठे हैं. गुरुवार को साल 2020 का आखिरी दिन हैं. सभी लोग अपने-अपने तरीकों से साल 2020 को विदा कर रहे हैं और आने वाले साल 2021 की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jan 2021, 12:01:21 AM (IST)

नई दिल्ली:

नए साल के आगमन के लिए दुनियाभर में लोग तैयार बैठे हैं. गुरुवार को साल 2020 का आखिरी दिन हैं. सभी लोग अपने-अपने तरीकों से साल 2020 को विदा कर रहे हैं और आने वाले साल 2021 की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. दुनियाभर के लिए 2020 काफी चुनौतीपूर्ण रहा. अब साल 2021 को आशा भरी नजरों से देखा जा रहा है. दुनियाभर में नए साल का जश्न अलग-अलग समय पर मनाया जाएगा. 

00:09 (IST)

भारत में नए साल 2021 का आगाज हो गया है, पूरे देश में जश्न का माहौल है.

00:02 (IST)

नए जोश और नई उम्मीदों के साथ नए साल की शुरुआत हो गई है.

23:45 (IST)

कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बाॅर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने नए साल की पूर्व संध्या पर कैंडल लाइट मार्च निकाला.

22:55 (IST)

भारत में नए साल के स्वागत का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कुछ ही देर में Welcome होगा.

 

 

22:07 (IST)

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में नए साल की पूर्व संध्या पर लोग जश्न मनाते हुए.