.

शी चिनफिंग ने चीन अफ्रीका सहयोग मंच की 8वीं मंत्री स्तरीय बैठक में भाषण दिया

शी चिनफिंग ने चीन अफ्रीका सहयोग मंच की 8वीं मंत्री स्तरीय बैठक में भाषण दिया

IANS
| Edited By :
29 Nov 2021, 09:40:01 PM (IST)

बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 29 नवंबर को वीडियो के जरिये चीन अफ्रीका सहयोग मंच की 8वीं मंत्री स्तरीय बैठक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और मुख्य भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल चीन और अफ्रीका के बीच कूटनीतिक संबंधों की शुरूआत की 65वीं वर्षगांठ है। पिछले 65 वर्षो में चीन और अफ्रीका ने साम्राज्यवाद व उपनिवेदवाद के विरोध के संघर्ष में मजबूत मित्रता कायम रखी ,विकास व पुनरुत्थान के अभियान में स्पष्ट विशेषता वाला सहयोग का मार्ग खोजा और अभूतपूर्व बदलाव में एक-दूसरे के समर्थन का शानदार अध्याय जोड़ा ,जिसने नए तरह के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए एक आदर्श मिसाल स्थापित की। चीन कभी भी अफ्रीकी देशों के साथ गहरी मित्रता को नहीं भूलेगा।

उन्होंने नये युग में चीन अफ्रीका समुदाय के साझे भविष्य के लिए चार सूत्रीय सुझाव पेश किये ,जिनमें एक साथ कोविड महामारी का मुकाबला करना, व्यावहारिक सहयोग गहराना, हरित विकास बढ़ाना और न्याय व निष्पक्षता की सुरक्षा करना शामिल हैं।

शी चिनफिंग ने घोषणा की कि चीन अफ्रीका के लिए और 1 अरब कोविड रोधी टीके प्रदान करेगा, जिनमें 60 करोड़ नि:शुल्क होंगे। चीन अफ्रीकी देशों में राहत के रूप में 10 चिकित्सा परियोजनाएं लागू करेगा और अफ्रीका में 1,500 चिकित्सक व सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भेजेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन अफ्रीका के गरीबी उन्मूलन की सहायता के लिए 10 परियोजनाएं लागू करेगा और 500 कृषि विशेषज्ञ भेजेगा ।चीन अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग कर स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, व्यापार संवर्धन ,डिजिटल सृजन समेत नौ योजनाएं लागू करेगा।

शी चिनफिंग ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों पक्षों की समान कोशिशों से मौजूदा सहयोग मंच जरूर सफल होगा और ऊंचे स्तर वाले चीन अफ्रीका समुदाय के साझा भविष्य के निर्माण को बढ़ाएगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.