.

चीन और आरसीईपी देशों के बीच आयात-निर्यात 110 खरब युआन पहुंचा

चीन और आरसीईपी देशों के बीच आयात-निर्यात 110 खरब युआन पहुंचा

IANS
| Edited By :
30 Dec 2021, 08:20:02 PM (IST)

बीजिंग: चीनी जनरल कस्टम प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि इस साल के पहले 11 महीनों में चीन और आरसीईपी के अन्य 14 सदस्य देशों के साथ आयात-निर्यात की कुल रकम करीब 109.6 खरब युआन तक पहुंची।

आरसीईपी के सदस्य देशों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, औस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड 5 देश और आसियान के 10 देश शामिल हैं। हाल में आसियान के 6 सदस्य देशों और 4 गैर आसियान सदस्य देशों ने औपचारिक रूप से पुष्टि के पत्र पेश किये। आरसीईपी 1 जनवरी 2022 से औपचारिक तौर पर प्रभावी होगा।

चीनी जनरल कस्टम प्रशासन द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक चीन तैयारी कर चुका है और चीनी उद्यमों के आरसीईपी के माध्यम से आयात निर्यात करने को सुविधा देगा और संबंधित प्रशिक्षण भी देगा।

आंकड़े बताते हैं कि इस साल के नवम्बर माह में चीन में कार्गो के आयात की क्लीयरेंस प्रक्रिया के लिए करीब 35.87 घंटों की जरूरत है, जो 2017 की तुलना में 63.17 प्रतिशत कम हुई है। जबकि निर्यात की क्लीयरेंस प्रक्रिया के लिए लगभग 1.57 घंटों की आवश्यक्ता होती है, जिसमें 2017 की तुलना में 87.23 प्रतिशत की कमी आयी है।

(श्याओयांग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.