.

टोक्यो पैरालंपिक खेल: चीनी टीम ने तैराकी में जोड़े और चार स्वर्ण पदक

टोक्यो पैरालंपिक खेल: चीनी टीम ने तैराकी में जोड़े और चार स्वर्ण पदक

IANS
| Edited By :
04 Sep 2021, 08:00:01 PM (IST)

बीजिंग: टोक्यो पैरालंपिक खेल में तैराकी और टेबलटेनिस खेल में चीनी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 4 और 3 स्वर्ण पदक जीते।

चीनी टीम ने उस दिन तैराकी में 4 रजत और 1 कांस्य भी जीता और तैराकी प्रतियोगिता में कुल 19 स्वर्ण पदक और 56 पदक के साथ इस खेल को समाप्त किया।

इसके अलावा, चीनी टीम ने एक बार फिर पैरालिंपिक में राष्ट्रीय टेबलटेनिस के वर्चस्व का बचाव किया। टेबल टेनिस स्पर्धा में पांच टीम फाइनल में पहुंची और चीनी टीम ने इसमें तीन चैंपियनशिप जीतीं। टोक्यो पैरालंपिक टेबल टेनिस में कुल 10 टीम इवेंट हैं और उनमें से 8 में चीनी टीम ने चैंपियनशिप जीती है।

3 सितंबर तक,चीनी टीम 85 स्वर्ण, 53 रजत और 46 कांस्य के साथ स्वर्ण पदक सूची और पदक सूची में शीर्ष पर रही।

(साभार----चाइना मीडियाग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.