Advertisment

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 766 नए मामले, 5 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 766 नए मामले, 5 मरीजों की मौत

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है, बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड संक्रमण के करीब 750 मामले सामने आए हैं, इसी बीच कोरोना के सक्रिय मामलों और संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े में भी गिरावट हुई है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 766 मामले सामने आए हैं, वहीं 5 मौतें दर्ज होने के बाद अब यह आंकड़ा कुल 26, 086 तक पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 901 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 1.37 फीसदी है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 46100 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3197 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 419 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 100 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 262 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 183 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

Advertisment

साथ ही, 134 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 38 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में कुल 2041 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,53,428 हो गया है। वहीं अब तक 18,24, 145 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment