.

उमा भारती ने कहा, आजादी के बाद पाकिस्तानी हमले के दौरान नेहरू ने RSS से मांगी थी मदद

उमा भारती ने कहा है कि आजादी के बाद जब पाकिस्तान ने भारत पर हमले किए थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने आरएसएस से मदद मांगी थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Feb 2018, 09:58:11 AM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि आजादी के बाद जब पाकिस्तान ने भारत पर हमले किए थे तब देश के पहले और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आरएसएस से मदद मांगी थी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'उस समय नेहरू ने गोवलकर (तत्कालीन आरएसएस प्रमुख एम एस गोवलकर) आरएसएस के स्वयंसेवकों की मदद मांगी। तब आरएसएस स्वयंसेवक मदद के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे।'

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कश्मीर के राजा महाराजा हरि सिंह संधि पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे और शेख अब्दुल्ला ने हस्ताक्षर करने के लिए उनपर दबाव डाला था।

उमा ने कहा कि नेहरू दुविधा में थे और फिर पाकिस्तान ने एकाएक हमला कर दिया और उसके सैनिक उधमपुर की तरफ बढ़ने लगे। तभी गोवलकर से सहायता मांगी थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें