.

राहुल का मोदी सरकार पर हमला, NDA का आधार नागरिकों को कमजोर करने का हथियार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के आधार को नागरिकों को कमजोर करने का अनिवार्य हथियार करार दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jan 2018, 11:36:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के आधार को नागरिकों को कमजोर करने का अनिवार्य हथियार करार दिया है।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा है कि एनडीए का आधार यूपीए सरकार के आधार का बिलकुल उल्टा है।

राहुल गांधी का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब आधार पर सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच इसकी संवैधानिक वैधता पर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'यूपीए का आधार= नागरिकों को सशक्त बनाने का स्वैच्छिक हथियार। एनडीए का आधार= नागरिकों को कमजोर करने का अनिवार्य हथियार।'

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार यूपीए की आधार योजना का दुरुपयोग आम लोगों की जसूसी करने के हथियार के तौर पर इस्तामाल करेगी।

राहुल गांधी ने पिछले साल अक्टूबर में भी आधार पर मोदी सरकार के रुख का विरोध किया था।

उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स में कहा था, 'सत्तासीन ताकतें आज इसे मॉनीटरिंग के लिये इस्तेमाल कर रही हैं। ये इसी तरह से आधार के बारे में सोचती हैं।'

और पढ़ें: तोगड़िया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- संजय जोशी जैसी हुई साजिश