.

पाकिस्तान से लौटने के बाद सिद्धू ने दी सफाई, क्या आलोचकों का मुंह होगा बंद ?

पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद वापस भारत लौट आए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Aug 2018, 12:22:26 AM (IST)

नई दिल्ली:

पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद भारत लौट आए हैं। बाघा बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में सिद्धू ने बीजेपी की आलोचनाओं का जवाब दिया ।

इमरान खान (imran khan) के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान के पास बैठने और पाक सेना प्रमुख जावेद बाजवा को गले लगाने को लेकर आलोचना झेल रहे सिद्धू ने इस बाबत अपना पक्ष रखा।

क्रिकेटर से राजनीति में कदम रखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'अगर आप किसी जगह पर सम्मानित अतिथि के तौर पर बुलाए जाते हैं तो आप वहां बैठते हैं जहां बोला जाता है। मैं किसी और जगह बैठा था लेकिन मुझे वहां बैठने को कहा गया।'

If you're invited as a guest of honour somewhere, you sit wherever you are asked to. I was sitting somewhere else but they asked me to sit there: Navjot Singh Sidhu on sitting beside President of PoK Masood Khan in the front row at Pak PM Imran Khan's oath ceremony in Islamabad pic.twitter.com/7Ak2638JF7

— ANI (@ANI) August 19, 2018

इसके साथ ही सिद्धू ने पाक सेना प्रमुख बाजवा से गले मिलने पर उन्होंने कहा,'वो (बाजवा) मेरे पास आए और कहा कि हम एक ही संस्कृति से जुड़े हुए हैं, हमलोग करतारपुर सीमा पर स्थित गुरू नानक देव गुरूद्वारे को 550वें प्रकाश पर्व पर खोलेंगे। मैं क्या कर सकता था?'

If someone (Pak Army Chief General Bajwa) comes to me&says that we belong to the same culture & we'll open Kartarpur border on Guru Nanak Dev's 550th Prakash Parv, what else I could do?: Navjot Singh Sidhu on hugging Bajwa at Pak PM Imran Khan's oath-taking ceremony in Islamabad pic.twitter.com/BMXowapA8q

— ANI (@ANI) August 19, 2018

गौरतलब है कि 18 अगस्त यानी शनिवार को इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू शामिल होने गए थे। इस दौरान वो मसूद खान के पास बैठे हुए थे और पाक के सेना प्रमुख से गले मिले थे। जिसे लेकर BJP ने टिप्पणी की थी।

और पढ़ें :सिद्धू के बाजवा और पीओके राष्ट्रपति से गले मिलने पर बीजेपी ने की कांग्रेस से बाहर करने की मांग