.

BJP से निष्कासित होने के बाद नवीन कुमार जिंदल ने दी ये सफाई

Naveen Kumar Jindal tweets : बीजेपी से निष्कासित होने के बाद नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'मेरे सवाल का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी धर्म के खिलाफ हूं'

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Jun 2022, 06:53:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

Naveen Kumar Jindal tweets : भाजपा (BJP) ने रविवार को दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने कहा कि उनकी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया. बीजेपी से निष्कासित होने के बाद नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'मेरे सवाल का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी धर्म के खिलाफ हूं'

आपको बता दें कि नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर क्या विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि हम सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन सवाल सिर्फ उन मानसिकता वालों से था जो कि हमारे देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग करके नफरत फैलाते हैं. मैंने सिर्फ उन्हीं से एक सवाल पूछ था. इसका अर्थ ये नहीं कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ है.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा नवीन कुमार जिंदल को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर उनके विचार सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं और पार्टी की मूलभूत मान्यताओं का उल्लंघन करते हैं. आदेश गुप्ता के पत्र में आगे लिखा है कि उन्होंने पार्टी की नीतियों और विचारधारा के खिलाफ काम किया है. आपकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल समाप्त की जाती है और पार्टी से आपको निष्कासित किया जाता है.