.

अजित डोभाल ने कहा- पुलवामा में सीआरपीएफ के बलिदान को न भूले हैं और न भूलेंगे

अजित डोभाल ने कहा कि देश के लिए पुलवामा हमले में शहीद होने वाले 40 जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Mar 2019, 12:00:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

गुरुग्राम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजित डोभाल ने कहा कि देश के लिए पुलवामा हमले में शहीद होने वाले 40 जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने कहा कि देश इसे भूला नहीं है और कभी भूलेगा भी नहीं.

इसके साथ ही डोभाल ने कहा, 'जब भी हमारी बैठकें होती हैं और चर्चा होती है कि किस बल को भेजना है? कितनी बटालियनों को भेजा जाना चाहिए? हम कहते हैं सीआरपीएफ को भेजें, यह एक विश्वसनीय बल है, हम उन पर पूरी तरह भरोसा कर सकते हैं. इस तरह की विश्वसनीयता हासिल करने में सालों लग जाते हैं.

NSA, Ajit Doval at 80th CRPF Anniversary Parade in Gurugram: Whenever we have meetings & discuss which force to send?How many battalions should be sent where?We say, send CRPF, it’s a credible force,we can completely trust them. It takes years to achieve such credibility #Haryana pic.twitter.com/yd4ikdI0om

— ANI (@ANI) March 19, 2019

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 : प्रियंका के प्रभारी बनाने से गोरखपुर के कांग्रेसियों का मानना सुनहरे अतीत में लौटेगी पार्टी

डोभाल ने कहा, 'आंतरिक सुरक्षा का बहुत महत्व है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 37 देश ऐसे थे, जो टूट गए या फिर अपनी संप्रभुता खो बैठे. इनमें से 28 का कारण आंतरिक संघर्ष था. देश अगर कमजोर होते हैं तो उसका कारण कहीं न कहीं आंतरिक सुरक्षा की कमी होती है.'

इसके साथ सीआरपीएफ की सराहना करते हुए कहा, 'आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ पर होती है और आप समझ सकते हैं कि कितनी महत्वपूर्ण दायित्व आपको मिली है.'