.

अकबर लोन ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, कहा- जो पड़ोसी मुल्क को गाली देगा, उसे 10 गाली दूंगा

अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले अकबर लोन ने कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लाम मुल्क है, वह आबाद और कामयाब रहे.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Mar 2019, 01:25:25 PM (IST)

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता मुहम्मद अकबर लोन ने कहा कि कोई अगर पाकिस्तान को गाली देगा तो मैं उसे 10 गाली दूंगा. अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले अकबर लोन ने कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लाम मुल्क है, वह आबाद और कामयाब रहे. इससे पहले भी लोन कई बार भड़काऊ बयान देते रहे हैं.

शनिवार को कुपवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'इस मुल्क के उस पार एक मुस्लिम देश है, यह आबाद रहे और कामयाब रहे. उनसे हमारी दोस्ती बढ़नी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने मेरी तरफ इशारा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, मैं उन्हें जवाब देता हूं 'पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद.'

उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच आपस में दोस्ती रहे और मैं इस दोस्ती का आशिक हूं. अगर कोई उन्हें एक बार गाली देगा तो मैं उसे यहां से 10 बार गाली दूंगा.'

और पढ़ें : पूर्व IAS अधिकारी फैसल शाह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, कहा- पहले पार्टी को करेंगे मजबूत

पिछले साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए थे जिसके बाद विधानसभा में हंगामा हो गया था. बाद में उन्होंने अपने इस बयान का बचाव भी किया और कहा था कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है और किसी को इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए.