.

नारद स्टिंग मामलाः सीबीआई ने टीएमसी नेता मुकुल राय और मदन मित्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की जांच कर रही सीबीआई ने टीएमसी नेता मदन मित्रा सहित अन्य 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Apr 2017, 08:31:20 AM (IST)

नई दिल्ली:

नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की जांच कर रही सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा, मुकुल रॉय और सौगत राय सहित अन्य 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इस स्टिंग मामले में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के मंत्री सुब्रत बनर्जी, सोवन चटर्जी, फिरहाद हाकिम, मदन मित्रा, तृणमूल सांसद मुकुल रॉय, सुल्तान अहमद, काकोली घोष दस्तीदार, दो विधायक और एक आईपीएस अधिकारी आरोपी हैं।

सीबीआई के इस कार्रवाई के बाद ममता सरकार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। वहीं ममता और केंद्र के बीच पिछले कई महीनों से गरमाई हुई राजनीति और तेज हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः ट्रिपल मर्डर केस में शहाबुद्दीन बरी, कांग्रेस नेता की हुई थी हत्या

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के कुछ नेता स्टिंग ऑपरेशन में चुनाव के दौरान पैसा लेते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर काफी हमलावर हो गई थी।

इसे भी पढ़ेंः श्रीनगर के कई इलाकों में तनाव के बाद इंटरनेट बंद