.

एयर हॉस्टेस के साथ छेडछाड़, मुंबई पुलिस और एयर इंडिया ने की जांच शुरू

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया और मुंबई पुलिस ने चार मई को मुंबई-अहमदाबाद विमान में एक विमानकर्मी द्वारा एयर हॉस्टेस के साथ किए गए कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है।

IANS
| Edited By :
08 May 2018, 12:24:46 AM (IST)

नई दिल्ली:

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया और मुंबई पुलिस ने चार मई को मुंबई-अहमदाबाद विमान में एक विमानकर्मी द्वारा एयर हॉस्टेस के साथ किए गए कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहले शक था कि कथित विमानकर्मी पायलट है।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, 'एयर इंडिया मुंबई पुलिस के साथ भी सहयोग कर रही है। इस तरह की घटना के लिए स्थापित सभी प्रक्रियाओं और मानक संचालन प्रणाली का पालन किया जा रहा है।'

मुंबई में, एक अधिकारी ने कहा कि सहार हवाईअड्डा पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न के संबंध में एक मामला दर्ज कराया गया है और अन्य जांच जारी है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी को भी निलंबित नहीं किया गया है।

पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई रपट के अनुसार, घटना के बाद एयर हॉस्टेस और अन्य व्यक्ति के बीच मारपीट भी हुई।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस प्रथमदृष्ट्या जांच के आधार पर गिरफ्तारी के अलावा अन्य कदम भी उठाएगी।

और पढ़ेंः 5 जजों की बेंच CJI के खिलाफ महाभियोग पर कल करेगी सुनवाई, वरिष्ठतम जज शामिल नहीं