.

हज यात्रा के लिए अब ऑनलाइन करें आवेदन, सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट

हज यात्रा को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने तीन भाषाओं में एक वेबसाइट लॉन्च की है

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Dec 2016, 09:36:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

हज यात्रा को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने तीन भाषाओं में एक वेबसाइट लॉन्च की है। ये वेबसाइट हज यात्रा को आसान बनाने और लोगों को इससे आकर्षित करने के लिए  लॉन्च किया गया है।

हज यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वाले लोग www.haj.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट को हिन्दी, उर्दू और इंग्लिश तीन भाषाओं में लॉन्च किया गया है। हज से जुड़ी सभी जानकारी के लिए सरकार मोबाइल ऐप बनाने पर भी काम कर रही है

वेबसाइट को लॉन्च करते हुए केंद्रीय अल्प संख्यक राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, 'हमारे मंत्रालय ने हज यात्रियों की आसान, पारदर्शी और सुविधाजनक हज यात्रा के लिए इस वेबसाइट की शुरूआत की है।'

वेबसाइट पर ना सिर्फ हज यात्री आवेदन कर पाएंगे बल्कि वो इससे निजी टूर ऑपरेटरों की भी जानकारी ले सकेंगे।

सरकार ने हज 2017 की घोषणा कर दी है और इस साल हज कमेटी 2 जनवरी 2017 से हज के लिए आवेदन लेना शुरू करेगी।

हज करने के लिए हर साल करोड़ों मुस्लिम पूरी दुनिया से सऊदी अरब के मक्का मदीना में जुटते हैं।गौरतलब है कि पहले हज से जुड़े सभी मामले विदेश मंत्रालय के अधीन थे लेकिन इसी साल इसे अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत कर दिया गया है।