.

नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी को मिला मुकेश अंबानी का साथ

नोटबंदी को लेकर मुकेश अंबानी ने पीएम को बधाई दी और कहा, 'पीएम मोदी के इस कदम से भारत डिजिटल इकॉनमी की तरफ बढ़ेगा।'

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Dec 2016, 03:27:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

नोटबंदी को लेकर रिलांयस के चेयरमैन मुकेश अंबानी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। नोटबंदी को लेकर उन्होंने पीएम को बधाई दी और कहा, 'पीएम मोदी के इस दमम से भारत डिजिटल इकॉनमी की तरफ बढ़ेगा।'

कैशलेश अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही जियो मनी (JioMoney) जैसे ऐप्स से सभी भारतीयों के पास अपनी जेब में डिजिटल एटीएम होगा।

अंबानी ने कहा, 'जल्द ही लोग अपने फिजिकल कैश को डिजिटल कैश में और डिजिटल कैश को फिजिकल कैश में बदलवा सकते हैं। इसके लिए हम लाखों ऐसे टच पॉइंट्स बनाने वाले हैं, जहां पर माइक्रो एटीएम (Micro ATM) लगाए जाएंगे।'

इसे भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, मार्च 2017 तक फ्री रहेगी जियो की सेवाएं

नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने इस कदम को साहसिक बताया। अंबानी ने कहा कि जियो प्रधानमंत्री के नोटबंद के फैसले के साथ है और जियो मनी के साथ कैशलेस जीवन का आनंद उठा सकते हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जियो हैप्‍पी न्‍यू इयर ऑफर लांच किया। इसके तहत ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक फ्री डाटा और फ्री कॉल की सुविधा मिलेगी।