.

MP: पिकनिक मनाने गए 11 लोग झरने में बहे, 40 फंसे हुए लोगों में से सात को बचाया गया, रात में भी रेस्क्यू जारी

शिवपुरी-ग्वालियर सीमा क्षेत्र पर स्थित सुल्तानगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 11 लोग बह गए।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Aug 2018, 09:53:42 PM (IST)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बुरी खबर सामने आई है। शिवपुरी-ग्वालियर सीमा क्षेत्र पर स्थित सुल्तानगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 11 लोग बह गए। वहीं, 30-40 लोग उस जगह पर फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के वक्त कई लोग झरने की एक चट्टान मौजूद थे। अचानक पानी आने से कुछ लोग बह गए और कुछ लोग वहीं फंस गए। फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। वहीं, जो लोग बह गए हैं उन्हें भी खोजने का काम शुरू हो चुका है।

इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'फंसे हुए लोगों को बचाने का काम जारी है। मैं रेस्क्यू टीम के संपर्क में हूं। अबतक 7 लोगों को बचाया गया है।'

"Efforts underway to rescue those stranded. I'm in touch with rescue teams. 7 people have been rescued till now," tweets Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on 11 youth drowned at Sultan Garh Waterfalls in Shivpuri. 30-40 people are reportedly stranded at the spot. (file pic) pic.twitter.com/23gxK58dr9

— ANI (@ANI) August 15, 2018

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। कुछ लोगों को इसके जरिए बाहर भी निकाला गया है। लेकिन अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में रुकावट सामने आ रही है। 

और पढ़ें : बाढ़ से बेहाल हुआ केरल, पीएम मोदी ने सीएम विजयन को मदद का दिया भरोसा