.

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह बेंगलुरु के लिए रवाना, बागी विधायकों को मनाने की करेंगे कोशिश

कांग्रेस से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Mar 2020, 12:18:45 AM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने सात कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास में जाकर मुलाकात की.

23:21 (IST)

मध्य प्रदेश के भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं पार्टी के अन्य सभी विधायकों के साथ दिल्ली जा रहा हूं.

23:09 (IST)

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और डॉ. गोविंद सिंह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. वे 19 बागी विधायकों में से कुछ से मिलेंगे और पार्टी में लौटाने के लिए कोशिश करेंगे.

22:25 (IST)

बीजेपी विधायकों को जिस बस से एयरपोर्ट के लिए भेजा गया, उसमें सभी विधायक गाना गा रहे हैं. 

22:23 (IST)

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह शुरुआत है इस प्रकार सिंधिया जी की. ये अन्य प्रदेशों में भी जाएगी. 

22:20 (IST)

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, हरीश रावत और दीपक बाबरिया भोपाल के लिए रवाना हुए. वे आज देर रात भोपाल पहुंचेंगे.

21:07 (IST)

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि मीटिंग अच्छी रही. निर्दलीय सहित सभी कांग्रेस विधायक मौजूद थे. हमारे पास संख्या है, हम इसे एक साथ लड़ेंगे. गोल किए गए विधायकों को बताया गया कि सिंधिया जी को राज्यसभा सीट की मांग करनी है, इसलिए उन्हें साथ आने की जरूरत है.

21:00 (IST)

बीजेपी विधायकों को स्पेशल प्लेन से दिल्ली भेजा गया.

20:37 (IST)

आज नहीं आएगी बीजेपी राज्यसभा की सूची. 

20:33 (IST)

आज सिंधिया बीजेपी में नहीं होंगे शामिल. 12 मार्च को बीजेपी में औपचारिक रूप से होंगे शामिल

19:57 (IST)

कांग्रेस विधायक दलों की बैठक खत्म. 

19:45 (IST)

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म. राज्यसभा सीट को लेकर नहीं बनी सहमति.

19:38 (IST)

सब कुछ खत्म नहीं हुआ है, हार नहीं मानेंगे- कमलनाथ

19:37 (IST)

बैठक में कांग्रेस के 93 विधायक मौजूद. कमलनाथ बोले- बीएसपी और सपा के विधायक हमारे संपर्क में.

19:11 (IST)

विधायकों दलों की बैठक में साध्वी प्रज्ञा भी मौजूद.

18:53 (IST)

बीजेपी के विधायकों की बैठक शुरू, शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद

18:25 (IST)

पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी

18:38 (IST)

पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थोड़ी देर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में होंगे शामिल.

18:00 (IST)

स्पीकर ने कहा नियमों के मुताबिक लेंगे फैसला.

17:59 (IST)

बीजेपी ने स्पीकर को भेजा कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा

17:55 (IST)

गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी आफिस पहुंचें.

17:42 (IST)

कांग्रेस विधायक दलों की बैठक शाम 6 बजे सीएम कमलनाथ सरकार पर होगी. 

17:31 (IST)

मध्य प्रदेस संकट का कांग्रेस का गेम प्लान. कांग्रेस के सभी विधायक देंगे इस्तीफा

17:20 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया साढ़े 6 बजे बीजेपी ज्वाइन करेंगे. 

16:55 (IST)

मध्य प्रदेश के एक और कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. देवास के हटपिपलिया विधानसभा से विधायक हैं मनोज चौधरी. इस्तीफे देने वाले विधायकों की कुल संख्या 22 हुई.

16:33 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्य़न सिंधिया ने फैसला पर गर्व जताया है. 

16:24 (IST)

कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया. सुनावली से विधायक अदल सिंह कनसाना ने विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया है. 

16:17 (IST)

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीएसपी और सपा के विधायक मुझसे होली के शुभ अवसर पर मिलने आए थे. इसमें कोई राजनीति नहीं है.

15:44 (IST)

समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला और बीएसपी विधायक संजीव कुशवाहा बीजेपी नेता शिवराज सिंह के घर पहुंचे. 

14:13 (IST)

कांग्रेस नेता और ​वरिष्ठ MLA बिसाहूलाल साहू शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

14:20 (IST)

 कमलनाथ ने सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की.

13:45 (IST)

सिंधिया के साथ शुरू हुई इंदौर में भी बगावत. इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टण्डन ने भी दिया इस्तीफा. पिछले डेढ़ साल से पार्टी से चल रहे थे नाराज. कई बार लगा चुके थे उपेक्षा के आरोप.

13:40 (IST)

 ग्वालियर व्यापार मेला प्रधिकरण के उपाध्यक्ष पद से प्रवीण अग्रवाल का इस्तीफा. बता दें कि सिंधिया समर्थक हैं प्रवीण अग्रवाल.

13:39 (IST)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'जब तक सिंधिया जी कांग्रेस में थे तब तक महाराजा थे और आज माफिया हो गए. ये दोहरे मापदंड कांग्रेस को शोभा नहीं देते.'

12:59 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद अपने आवास पर पहुंचे. सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

12:58 (IST)

अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि हम उनका सम्मान करते थे कि राजा का बेटा है हार्वर्ड वाले हैं। लेकिन लालच लोगों को कहां से कहां ले जाता है. कांग्रेस में वो जरूर राजा की हैसियत में विराजमान थे लेकिन बीजेपी में जा कर उन्हें जरूर प्रजा बनना पड़ेगा.

12:58 (IST)

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम उनको सम्मान करते थे कि राजा का बेटा है हार्वर्ड वाले हैं. लेकिन लालच लोगों को कहां से कहां ले जाता हैं. कांग्रेस में वो जरूर राजा की हैसियत में विराजमान थे लेकिन बीजेपी में जा कर उन्हें जरूर प्रजा बनना पड़ेगा.'

12:55 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफ़े पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने उनको राज्यसभा में MP बनने के लिए टिकट दी फिर भी उनको ये रास नहीं आता क्योंकि मोदी जी उनको कह दिए कि तुम्हें हम मंत्री पद देंगे। सिंधिया देख रहे हैं​​ कि मंत्री पद इससे ज्यादा मुनाफे का होगा.'

12:54 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऑफिस के कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके आवास पर सिंधिया के इस्तीफे की एक हार्ड कॉपी सौंपने के बाद वहां से जाते हुए.

12:33 (IST)

के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, '​​कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निष्कासित करने को मंजूरी दे दी है.'

12:20 (IST)

खबरों के मुताबिर, ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ही बीजेपी में शामिल होंगे. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति आज ही उनकी उम्मीदवारी का ऐलान भी करेगी.

12:17 (IST)

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा दिया.

11:59 (IST)

भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, सुरेंद्र सिंह बघेल और अन्य लोग सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंचे.

11:59 (IST)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास से रवाना हुए.

11:58 (IST)

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे.

11:57 (IST)

भोपाल के बीजेपी कार्यालय में पार्टी की एक बैठक चल रही है. इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान, वी.डी.शर्मा और विनय सहस्रबुद्धे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.