.

पाकिस्तान को मोदी सरकार ने दिया एक और झटका, एलओसी पर किया व्यापार बंद

भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी के जरिए होने ट्रेड को बंद कर दिया गया है, जो 19 अप्रैल से लागू होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Apr 2019, 07:32:44 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी के जरिए होने वाले ट्रेड को बंद कर दिया गया है, जो 19 अप्रैल यानी कल से लागू होगा. गृह मंत्रालय के अनुसार नियंत्रण रेखा पर अवैध कारोबार की खबर मिल रही थी. पाकिस्तान के अराजक तत्वों द्वारा अवैध हथियार, मादक पदार्थ, नकली मुद्रा इस पार भेजे जाते थे. गृह मंत्रालय ने बताया, एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है कि एलओसी के रास्ते होने वाले व्यापार में कुछ चिंताजनक व्यापारिक कार्यों को अंजाम देने वाले लोग आतंकवाद / अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से बहुत करीब से जुड़े हैं.'

इसलिए यह तय किया गया है कि एलओसी के जरिए होने वाले व्यापार को बंद कर दिया जाए. सरकार ने जम्मू कश्मीर में कल से दो जगहों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार व्यापार बंद करने की घोषणा की. जम्मू-कश्मीर में सलामाबाद और चाकन-दा-बाग पर व्यापार को बंद कर दिया जाएगा. इस बीच, विभिन्न एजेंसियों के परामर्श के बाद सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र विकसित कर लागू किया जाएगा. इसके बाद एलओसी व्यापार को खोलने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा.