.

Modi Cabinet Expansion : मोदी कैबिनेट का विस्तार जारी, सिंधिया, पारस और रिजीजू ने ली शपथ

नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का लगभग आधा कार्यकाल समाप्ति की ओर है. बुधवार को मोदी 2.0 कार्यकाल वाली सरकार का पहली बार कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) हो रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Jul 2021, 06:19:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का लगभग आधा कार्यकाल समाप्ति की ओर है. बुधवार को मोदी 2.0 कार्यकाल वाली सरकार का पहली बार कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) हो रहा है. थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन (President House) में 43 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में इस बार कई नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है. वहीं इस बार कुछ दिग्गजों की छुट्टी भी की जा सकती है. कुछ दिग्गजों की इस बार मंत्रिमंडल से हटाया भी गया है. 

18:41 (IST)

उत्तर प्रदेश से एनडीए की अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

18:39 (IST)

पंकज चौधरी ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ, यूपी के महाराजगंज से सांसद हैं. 2019 में छठी बार लोकसभा सांसद बने हैं.

18:36 (IST)

पुरुषोत्तम रुपाला को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई कैबिनेट मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ. 

18:35 (IST)

अनुराग ठाकुर ने भी ली कैबिनेट मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ. 

18:34 (IST)

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव को भी राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई कैबिनेट मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ. भूपेंद्र यादव ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

18:30 (IST)

RCP singh ने जैसे ही कैबिनेट मंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ ली, पार्टी ऑफिस में ढोल नगाड़े, अबीर और मिठाई का दौर शुरू हो गया.

18:29 (IST)

मनसुख मांडविया को भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मनसुख को कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

18:28 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी जगह बरकरार रखी उन्होंने भी ली कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ.

18:27 (IST)

एलजेपी के मुखिया पशुपति पारस (पशुपति पारस गुट) ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.

18:26 (IST)

डॉ. वीरेंद्र कुमार भी बने मोदी सरकार में मंत्री ली पद और गोपनीयता की शपथ.

18:26 (IST)

बिहार के रामचंद्र प्रसाद सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ.

18:25 (IST)

पिछले साल मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ.

18:24 (IST)

असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ.

18:23 (IST)

सबसे पहले महाराष्ट्र के नारायण राणे ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.

18:23 (IST)

राष्ट्रपति भवन में बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर, रवि शंकर प्रसाद, हर्षवर्धन कार्यक्रम में मौजूद. इस कैबिनेट विस्तार में 43 नए मंत्री शामिल होंगे.