.

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक नहीं, तकनीकी ख़राबी से हुई डाउन: NIC

सरकार की तरफ से जारी बयान में भी कहा गया, 'वेबसाइट हैक नहीं हुई है हार्डवेयर की दिक्कत से ऐसा हुआ है।'

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Apr 2018, 08:04:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

शुक्रवार को अचानक से रक्षा, कानून और गृह मंत्रालय की वेबसाइट डाउन हो गई। शुरुआत में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये सभी साइट्स हैक हो गई है। हालांकि बाद में मालूम पड़ा कि वेबसाइट किसी तकनीकी कारण से डाउन हो गई थी।

इसके बाद सरकार की तरफ से जारी बयान में भी कहा गया, 'वेबसाइट हैक नहीं हुई है हार्डवेयर की दिक्कत से ऐसा हुआ है।'

वेबसाइट एमओडी डॉट जीओवी डॉट इन को जब खोला गया तो होम पेज पर चीनी भाषा के अक्षरों में कुछ लिखा हुआ था। बाद में इस पर संदेश आ रहा था- 'द साइट कैन नॉट बी रीच्ड' (साइट तक पहुंचना संभव नहीं) एवं प्लीज ट्राई अगेन (दोबारा कोशिश करें)। 

इसके कुछ ही मिनट बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद कार्रवाई की जा रही है।'

Website of Ministry of Home Affairs down. Earlier, Ministry of Defence website was hacked and Chinese characters appeared on the website home page. pic.twitter.com/ZWKZLaKLb2

— ANI (@ANI) April 6, 2018

उन्होंने कहा कि वेबसाइट को जल्द ही सुचारु कर लिया जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसके कुछ देर बाद गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय की वेबसाइट डाउन हो गई। 

और पढ़ें- रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चाईनीज हैकर्स पर शक