Advertisment

#MeToo: केंद्रीय मंत्री एम.जे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने #MeToo अभियान शुरू किया, जिसके तहत दुनियाभर की महिलाएं यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
#MeToo: केंद्रीय मंत्री एम.जे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एम.जे.अकबर (IANS)

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने #MeToo अभियान शुरू किया, जिसके तहत दुनियाभर की महिलाएं यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं. आम से लेकर सेलिब्रिटी तक अपने साथ हुई घटनाओं को पूरी दुनिया के सामने ला रही है. मी टू कैंपेन में न सिर्फ सेलिब्रिटी बल्कि पत्रकार भी खुलकर बोल रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से 'मी टू' अभियान की शुरुआत होने के बाद इसकी चपेट में मीडिया जगत भी आ गया है और इसकी लपटें मोदी सरकार के एक मंत्री को अपने लपेटे में ले रही हैं. 

Advertisment

केंद्रीय मंत्री पर छह महिला पत्रकारों ने पूर्व संपादक अकबर पर यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं. अखबार 'द टेलीग्राफ' ने मंगलवार को रमानी और न्यूज पोर्टल फर्स्टपोस्ट में एक अनाम लेखिका के ट्वीट पर आधारित खबर चलाई। संयोग की बात है कि अकबर द टेलीग्राफ के संस्थापक संपादक रह चुके हैं. पत्रकार ने सोमवार को एक लेख के बारे में ट्वीट किया, जिसे उन्होंने 2017 में वोग पत्रिका के लिए लिखा था।

इस पूरे मामले पर केंद्रीय विदेश राजयमंत्री एम. जे अकबर पर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी हुई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर जवाब नहीं दिया. केंद्रीय मंत्री पर लगे आरोप सामने आने के बाद राजनीतिक खेमे में हलचल शुरू हो गई है. विपक्ष लगातार एम जे अकबर के इस्तीफे की मांग कर रहा है. कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अकबर को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग की. ओवैसी ने कहा, 'तीनों पत्रकार केंद्रीय मंत्री अकबर का असली चेहरा दुनिया के सामने लाईं है. मेरी मांग है कि पीएम तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अकबर को हटाएं. हम इंतजार करेंगे कि प्रधानमंत्री इसपर ऐक्शन लेंगे.'

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एस जयपाल रेड्डी ने संववदाताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की .उन्होंने कहा कि एम जे अकबर स्पष्टीकरण दे या इस्तीफ़ा दें. बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ मोर्चा खोला था. इसके बाद कई एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और राइटर ने अपने साथ हुए इन कड़वे अनुभव को बेबाकी से पूरी दुनिया के सामने रखा.

sexual assault Me Too MJ Akbar
Advertisment
Advertisment