.

एमसीडी चुनावः कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली, टिकट बंटवारे से थे नाराज

दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Apr 2017, 07:26:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

एमसीडी चुनाव में मतदान से कुछ दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि वह एमसीडी चुनावों में टिकट बंटवारे नाराज थे। सूत्रों की मानें तो एमसीडी चुनावों में टिकट बंटवारे के समय अजय माकन ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को किनारे लगा दिया था।

टिकट बंटवारे से कांग्रेस के कई कद्दावर नेता नाराज बताए जा रहे हैं। टिकट बंटवारे से नाराज अरविंदर मानने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद लवली ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.

दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में लवली शिक्षा मंत्री थे। वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2014 में लवली को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था जिसके बपाद अजय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।

इसे भी पढ़ेेंः तेजिंदर पाल बग्गा का दावा, अरविंद केजरीवाल के आंतरिक सर्वे में बीजेपी 202 सीटें जीत रही है

लवली के साथ किरारी से विधायक का चुनाव लड़ चुके अमित मलिक भी बीजेपी शामिल हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कमरे में अरविंदर सिंह लवली को गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर बीजेपी में शामिल करवाया गया।

इसे भी पढ़ेेंः दिल्ली नगर निगम है भ्रष्टाचार का अड्डा, आप नेता ने अमित शाह को लिखा खत