.

हल्दीराम की फैक्टरी में बॉयलर फटने से लगी आग

नोयडा के सेक्टर-68 स्थित हल्दीराम की फैक्टरी में बुधवार की रात आग लग गई। आग लगने का कारण बॉयलर फटना बताया जा रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Sep 2017, 01:34:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

नोयडा के सेक्टर-68 स्थित हल्दीराम की फैक्टरी में बुधवार की रात आग लग गई। आग लगने का कारण बॉयलर फटना बताया जा रहा है। आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आग लगने के दौरान 100 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। विस्फोट की आवाज सुनते ही कर्मचारी फैक्टरी से निकल गए। हादसा शाम करीब आठ बजे हुआ। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई है। नोएडा के अलावा गाजियाबाद व कई अन्य जिलों से भी दमकल के वाहन बुलाए गए हैं।

यह फैक्ट्री नोयडा सेक्टर-68 के ए-11 में स्थित है। इस कंपनी में नमकीन बनाए जाते हैं। शाम में शिफ्ट खत्म होने के दौरान बॉयलर में आग लग गई और विस्फोट हो गया।

बॉयलर में विस्फोट होने के बाद आग स्टोर व किचेन तक पहुंच गई। सूचना के बाद 25 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में मौके पर पहुंच गई थी।

आग की भयंकर लपटों को देखते हुए दूसरे जनपद से दमकल की गाड़ियां बुलाई जा रही है। फैक्टरी के अंदर कई गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। इस कारण आग पर काबू पाने में काफी मेहनत करना पड़ रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें