.

Rio Paralympics: भारत की दोहरी कामयाबी, मरियप्पन ने गोल्ड तो वरुण ने जीता ब्रॉन्ज

केंद्र सरकार ने पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले को 75 लाख, सिल्वर जीतने वाले को 50 लाख और ब्रॉन्ज जीतने पर 30 लाख रुपए देने का एलान कर चुकी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Sep 2016, 06:36:01 AM (IST)

नई दिल्ली:

रियो पैरालंपिक में भारत को कामयाबी मिली है। हाई जंप इवेंट में मरियप्पन थंगावेलु ने गोल्ड और वरुण सिंह भाटी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हाई जंप में गोल्ड जीतने वाले मरियप्पन भारत के पहले एथलीट हैं। 

मरियप्पन थंगावेलु ने 1.89 और वरुण सिंह भाटी ने 1.86 मीटर ऊंची छलांग लगाई। केंद्र सरकार पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले को 75 लाख, सिल्वर जीतने वाले को 50 लाख और ब्रॉन्ज जीतने पर 30 लाख रुपए देने का एलान कर चुकी है। अब तक पैरालंपिक गेम्स में भारत ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीते हैं।  

5 साल की उम्र में खराब हो गया था पैर

- मरियप्पन थंगावेलु तमिलनाडू के सलेम जिले के पेरियावादगमपट्टी गांव के रहने वाले हैं। 

- जानकारी के मुताबिक, 5 साल की उम्र में एक एक्सीडेंट में उनका बायां पैर खराब हो गया था। 

पोलियो की वजह से खराब हो गया एक पैर

- वरुण सिंह भाटी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 

- बचपन में पोलियो की वजह से वरुण का एक पैर पूरी तरह से खराब हो गया था। 

#Gold  & #Bronze  for IND 🇮🇳 in the High Jump T-42. Mariyappan Thangavelu 1st, Bhati Varun Singh 3rd. #Athletics pic.twitter.com/p5keJ2jGlg

— Rio 2016 (@Rio2016_en) 10 September 2016