.

सिग्नेचर ब्रिज पर 'महासंग्राम' : मनोज तिवारी ने कहा- आप MLA अमानतुल्ला ने दिया धक्का

दिल्ली को लंबे इंतजार के बाद जहां सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिला, वहीं श्रेय लेने की होड़ में उद्घाटन समारोह में हंगामा भी देखने को मिला. उद्घाटन समारोह के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Nov 2018, 07:45:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली को लंबे इंतजार के बाद जहां सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिला, वहीं श्रेय लेने की होड़ में उद्घाटन समारोह में देखने को मिला. उद्घाटन समारोह के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. आपसी झड़प में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी नजर आए. घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मनोज तिवारी नजर आ रहे हैं. मनोज तिवारी बेहद गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पुलिस वहां उग्र हुए लोगों पर काबू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मनोज तिवारी गुस्से में मुक्का चला देते हैं.

पूरे वाकये पर मनोज तिवारी का कहना है, 'मैं यहां आमंत्रित किया गया था, मैं इस इलाका सांसद हूं तो इसमें समस्या क्या है. क्या मैं अपराधी हूं? पुलिस मुझे क्यों घेरे हुए थी ? मैं यहां पर सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने के लिए आया था. आप और पुलिस दोनों ने मेरे साथ बदसलूकी की.'

I was invited to the inauguration event. I am MP from here. So what's the problem? Am I a criminal? Why has the police surrounded me? I'm here to welcome him (Arvind Kejriwal). AAP&police have misbehaved with me: BJP's Manoj Tiwari at the inauguration of Signature Bridge in Delhi pic.twitter.com/DioEmPmjLk

— ANI (@ANI) November 4, 2018

इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने सिग्नेचर ब्रिज को बनवाने का श्रेय लेने की बात करते हुए कहा, 'मैं नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का सांसद हूं. सिग्नेचर ब्रिज का काम बहुत सालों से बंद पड़ा था जिसे मैंने शुरू करवाया और अब जब बनकर तैयार है तो अरविंद केजरीवाल इसका उद्घाटन समारोह आयोजित कर रहे हैं.'

हालांकि एक वीडियो और सामने आया है जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला उन्हें धक्का देते नजर आ रहे हैं. मनोज तिवारी ने भी आरोप लगाया है कि मंच के पास जब खड़े थे तब अमानतुल्ला ने उन्हें धक्का दिया. 

#WATCH Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan seen pushing Delhi BJP Chief Manoj Tiwari during the inauguration of Delhi's Signature Bridge (Source: BJP Delhi Chief Manoj Tiwari's office) pic.twitter.com/Vl2CtDqeBX

— ANI (@ANI) November 4, 2018

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना के बारे में कहा, 'अभूतपूर्व ! सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन स्थल पर बीजेपी का हंगामा, यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है, पुलिस मूक दर्शक बनी है. क्या एलजी दिल्ली पुलिस के प्रमुख होने के नाते सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन स्थल पर शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करवा सकते हैं.'

Unprecedented. Chaos by BJP at Signature Bridge inauguration site. Its a Del govt prog. Police mute spectator. Can LG, being head of Del police, ensure peace and order at Signature bridge inauguration site?

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2018

बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज 5 तारीख से आम जनता के लिए खोला जाएगा. इस ब्रिज को पूरा होने में 14 साल लगे हैं, और इस पर कुल लागत करीब 1500 करोड़ रुपये तक आ चुकी है. ब्रिज में दो लिफ्ट लगाना बाकि है. यहां लोग टिकट लेकर ब्रिज के ऊपर जाकर दिल्ली दर्शन कर सकते हैं. 

और पढ़ें : डेयरी का सील तोड़ने पर Delhi BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज, कहा फिर तोड़ूंगा