.

Mann Ki Baat Update: PM मोदी ने कहा- सामाजिक दूरियां बढ़ाएं, भावनात्मक लगाव कम न करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार सुबह 11 बजे से 'मन की बात' करेंगे. रेडियो प्रोग्राम के जरिए वो पूरे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्विट कर जानकारी दी कि उनका ये प्रोग्राम कोरोना वायरस महामारी पर केंद्रित होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Mar 2020, 11:08:18 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार सुबह 11 बजे से 'मन की बात' करेंगे. रेडियो प्रोग्राम के जरिए वो पूरे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्विट कर जानकारी दी कि उनका ये प्रोग्राम कोरोना वायरस महामारी पर केंद्रित होगा. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह 11 बजे सुनिए. रविवार के एपिसोड में कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम हर माह के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री ताजा मामलों पर अपनी बात रखते हैं.

11:52 (IST)

हमें ये समझना होगा कि मौजूदा हालात में अभी एक दूसरे से सिर्फ सोशल डिस्टेंस बना कर रखना है, न कि इमोशनल या ह्यूमन डिस्टेंस: नरेंद्र मोदी

11:39 (IST)

आप लॉकडाउन के समय भी जो टीवी देख पा रहे हैं, घर में रहते हुए जिस फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं उन सब को सुचारू रखने के लिए कोई न कोई अपनी ज़िंदगी खपा रहा है. लॉकडाउन के दौरान यही वो लोग हैं जो देश के काम-काज को संभाले हुए हैं: प्रधानमंत्री मोदी

11:37 (IST)

जरा आप अपने पड़ोस में मौजूद छोटी परचून की दुकान के बारे में सोचिए, उन drivers, उन workers के बारे में सोचिये, जो बिना रुके अपने का में डटे हैं ताकि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की suppy-chain में कोई रुकावट ना आये: पीएम मोदी 

11:36 (IST)

आप जैसे साथी चाहे वो डॉक्टर हों, नर्स हों, पैरा मेडिकल, आशा, एएनएम कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी हो आपके स्वास्थ्य की भी देश को बहुत चिंता है. इसी को देखते हुए ऐसे करीब 20 लाख साथियों के लिए 50 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा सरकार ने की है: पीएम मोदी

 

 

11:31 (IST)

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मानवता से भरी हुई हर नर्स को आज मैं नमन करता हूं. आप सभी जिस सेवा भाव से कार्य करते हैं वो अतुलनीय है, ये भी संयोग है कि वर्ष 2020 International year of the nurses and midwife के तौर पर मना रहा है.'

11:28 (IST)

इस लड़ाई में अनेकों योद्धा ऐसे हैं जो घरों में नहीं, घरों के बाहर रहकर कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं. जो हमारे फ्रंटलाइन सोल्जर हैं खासकर हमारी नर्सेज बहनें है,नर्सेज का काम करने वाले भाई हैं,डॉक्टर हैं. ऐसे साथी जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है: PM

11:27 (IST)

साथियों हमारे यहां तमाम साथी आपको, पूरे देश को इस संकट से बाहर निकालने में जुटे हैं. ये जो बाते हमें बताते हैं उन्हें हमें सुनना ही नहीं है, बल्कि उन्हें जीवन में उतारना भी है: पीएम मोदी

11:23 (IST)

धन और किसी खास कामना को लेकर नहीं, बल्कि मरीज की सेवा के लिए, दया भाव रखकर कार्य करता है, वो सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक होता है: मोदी 

11:22 (IST)

पीएम ने कहा, 'जो हमारे Front line soldiers हैं. खासकर के हमारी नर्सेज बहनें हैं, नर्सेज का काम करने वाले भाई हैं, डॉक्टर हैं, पैरा मेडिकल स्टाफ हैं, ऐसे साथी जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं.आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.'

11:21 (IST)

हमारे यहां कहा गया है-'एवं एवं विकार,अपी तरुन्हा साध्यते सुखं'यानि बीमारी और उसके प्रकोप में शुरुआत में ही निबटना चाहिए. बाद में रोग असाध्य हो जाते हैं, तब इलाज भी मुश्किल हो जाता है. आज पूरा हिन्दुस्तान, हर हिन्दुस्तानी यही कर रहा है: प्रधानमंत्री

11:20 (IST)

कुछ लोगों कू लगता है की वो लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं तो ऐसा करके वो मानो जैसे दूसरों की मदद कर रहे हैं, ये भ्रम पालना सही नहीं है. ये लॉकडाउन आपले खुद के बचने के लिए है. आपको अपने को बचाना है, अपने परिवार को बचाना है: पीएम 

11:19 (IST)

कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है. ये ज्ञान, विज्ञान, गरीब, संपन्न कमजोर, ताकतवर हर किसी को चुनौती दे रहा है. ये ना तो राष्ट्र की सीमाओं में बंधा है, न ही ये कोई क्षेत्र देखता है और न ही कोई मौसम: मोदी 

11:17 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई, जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई है और इस लड़ाई में हमें जीतना है और इसलिए ये कठोर कदम उठाने बहुत आवश्यक थे. किसी का मन नहीं करता है ऐसे कदमों के लिए लेकिन दुनिया के हालात देखने के बाद लगता है कि यही एक रास्ता बचा है.'

11:12 (IST)

बहुत से लोग मुझसे नाराज भी होंगे कि ऐसे कैसे सबको घर में बंद कर रखा है. मैं आपकी दिक्कतें समझता हूं, आपकी परेशानी भी समझता हूं लेकिन भारत जैसे 130 करोड़ की आबादी वाले देश को, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए, ये कदम उठाए बिना कोई रास्ता नहीं था: पीएम मोदी 

11:10 (IST)

सबसे पहले मैं सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं. और मेरी आत्मा कहती है की आप मुझे जरुर क्षमा करेंगे क्योंकि कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं जिसकी वजह से आपको कई तरह की कठिनाईयां उठानी पड़ रही हैं: पीएम मोदी