.

मंदसौर हिंसा: सीएम शिवराज सिंह ने तोड़ा उपवास, हिंसा में मारे गए किसानों ने की थी अपील

एमपी के मंदसौर में किसान आंदोलन में हुई हिंसा के बाद भड़के आग को शांत करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे दिन अपना उपवास तोड़ दिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jun 2017, 11:31:51 PM (IST)

highlights

  • 28 घंटे बाद सीएम शिवराज ने तोड़ा उपवास
  • किसान आंदोलन के हिंसक होने के बाद शनिवार को बैठे थे उपवास पर

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन में हुई हिंसा के बाद भड़के आग को शांत करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे दिन अपना उपवास तोड़ दिया।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी ने शिवराज सिंह को नारियल पानी पिलाकर उनका उपवास खत्म करवाया। शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को उपवास शुरू करने से पहले ऐलान किया था कि जब तक राज्य में शांति कायम नहीं हो जाती तब तक वह उपवास जारी रखेंगे।

भोपाल के दशहरा ग्राउंड में उपवास पर बैठे सीएम से मिलने शनिवार को कई किसान संगठन के लोग आए थे। मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिजनों ने भी सीएम शिवराज से मुलाकात की थी और उपवास तोड़ने की अपील की थी।

गौरतलब है कि 6 जून को अपनी मांगों को लेकर मंदसौर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने गोली चला दी थी। पुलिस की इस फायरिंग में 5 किसान मारे गए थे जिसके बाद मंदसौर के साथ ही एमपी के कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी।

ये भी पढ़ें: मास्को में राहगीरों पर अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत

किसान राज्य सरकार से अपने अनाज का सही मूल्य दिए जाने और कर्ज माफी समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद Loc पर पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी, सेना दे ही जवाब