.

'फेडरल फ्रंट' के भविष्य को लेकर सोनिया से मिलेंगी ममता बनर्जी, कोलकाता की रैली में करेंगी आमंत्रित

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर और 'फेडरल फ्रंट' के भविष्य पर चिंतन करने के लिए इस हफ्ते पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Jul 2018, 09:27:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर और 'फेडरल फ्रंट' के भविष्य पर चिंतन करने के लिए इस हफ्ते पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी।

गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने की तैयारी कर रही ममता बनर्जी दिल्ली की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वो सोनिया समेत आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगी। हालांकि सोनिया से मुलाकात के लिए ममता का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। 

टीएमसी के एक नेता के अनुसार ममता बनर्जी 1 अगस्त को संसद भवन जाएंगी जहां वो तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी।

गौरतलब है कि ममता की दिल्ली यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव दिल्ली में ही मौजूद होंगे।

तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि ममता के अपनी यात्रा के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी, बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा और बीजेपी से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से भी मिलने की संभावना है।