.

ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी चुनौती, हिम्मत है तो बंगाल से लड़ें चुनाव, नोटबंदी की तरह हो जाएंगे फेल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी.

IANS
| Edited By :
14 Mar 2019, 09:49:50 AM (IST)

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी. ममता बनर्जी ने कहा कि यदि उनमें हिम्मत हो तो 2019 के चुनाव में बंगाल से चाहे जितनी सीटों से लड़कर दिखाएं. ममता ने कहा कि मोदी नोटबंदी के कदम की तरह यहां फेल हो जाएंगे. मोदी के बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर संवाददाताओं के एक खास सवाल के जवाब में बनर्जी ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकता है. यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है. मैं भी वाराणसी से लड़ सकती हूं. लेकिन यदि वह बंगाल से लड़ते हैं तो उनकी स्थिति नोटबंदी जैसी होगी. वह जनता की अदालत में दंडित किए जाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि देश को उन्होंने जो नुकसान पहुंचाया है, उसके लिए उन्हें लोगों को जवाब देना होगा. वह लड़ें, हमें बहुत खुशी होगी. यदि वह एक सीट से आश्वस्त नहीं हैं, तो सभी 42 सीटों पर लड़ें.'

और पढ़ें:  घोटाले पर राहुल का बड़ा हमला, कहा रॉबर्ट वाड्रा और पीएम मोदी दोनों की होनी चाहिए जांच 

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. तृणमूल अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव बीजेपी के ताबूत की अंतिम कील होगी. उन्होंने दावा किया, 'उन्होंने कहा कि बंगाल के मतदान केंद्र अत्यंत संवेदनशील हैं. वे लड़ें और अपनी राजनीतिक सेना लेकर आएं -आरएसएस, बजरंग दल..वे बंगाल आएं और यहां के भोजन और संस्कृति का आनंद लें. जनता उन्हें बाय-बाय कहेगी.'