.

मालदीव के विदेश मंत्री भारत दौरे पर, द्विपक्षीय संबंध को मजबूत बनाने पर होगी बात

भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत बनाने के मकसद से इस द्वीपीय देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद चार दिवसीय दौर पर शनिवार को भारत आ रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Nov 2018, 07:44:48 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत बनाने के मकसद से इस द्वीपीय देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद चार दिवसीय दौर पर शनिवार को भारत आ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ उनकी विस्तार से बातचीत होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मालदीव की यात्रा की थी. वे नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए थे.