.

Maharashtra Politics : देवेंद्र फडणवीस के CM बनने पर ट्विटर पर ये प्रतिक्रिया देखने को मिली

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन गई है. सुबह 8 बजे देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सीएम पद की शपथ ली.

23 Nov 2019, 11:05:08 AM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन गई है. सुबह 8 बजे देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सीएम पद की शपथ ली. वहीं एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. लगातार राजनीतिक उठापटक के बीच अचानक हुए इस फैसले से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. आइए देखते हैं महाराष्ट्र में सरकार बनने पर पक्ष और विपक्ष में की गई कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं.

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने के बाद ही ट्वीट करके महाराष्ट्र में सरकार बनने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार जी को महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने बधाई. मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.

अमित शाह

श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री @AjitPawarSpeaks को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।

मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।

— Amit Shah (@AmitShah) November 23, 2019

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।

दिग्विजय सिंह

Not surprised at all

मोदी जी जनता को चुनावी नारा
“ना खाउंगा ना खाने दूँगा”

अब प्रधान मंत्री मोदी जी का नारा है
“ख़ूब खाओ और ख़ूब खा कर खिला कर भाजपा में आ जाओ ED CBI IT से मुक्ति पाओ “

“क्यों कि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है”

पाप का घड़ा फूट कर रहेगा।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 23, 2019

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा कि Not surprised at all.मोदी जी जनता को चुनावी नारा “ना खाउंगा ना खाने दूँगा”. अब प्रधान मंत्री मोदी जी का नारा है “ख़ूब खाओ और ख़ूब खा कर खिला कर भाजपा में आ जाओ ED CBI IT से मुक्ति पाओ'' “क्यों कि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है” पाप का घड़ा फूट कर रहेगा.

कैलाश विजयवर्गीय

मेरे मित्र और महाराष्ट्र के दोबारा मुख्यमंत्री बने श्री @Dev_Fadnavis जी को बधाई और शुभकामनाएं!

उनके नेतृत्व में भाजपा अपना कार्यकाल पूरा करेगी। pic.twitter.com/gbwe29JOLy

— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि मेरे मित्र और महाराष्ट्र के दोबारा मुख्यमंत्री बने श्री देवेंद्र फडणवीस जी को बधाई और शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में भाजपा अपना कार्यकाल पूरा करेगी.