.

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी के बाद यात्रियों ने किया हंगामा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद यात्रियों ने जमकर बवाल काटा

09 Aug 2017, 01:42:04 PM (IST)

highlights

  • भोपाल में एयर इंडिया के फ्लाइट में खराबी के बाद यात्रियों का हंगामा
  • दो दिन में एयर इंडिया के दो फ्लाइट में आ चुकी है खराबी

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। भोपाल से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 634 में खराबी आने और फिर फ्लाइट के कैंसिल होने के बाद गुस्साए लोगों ने काउंटर पर जाकर खूब हंगामा किया।

गौरतलब है कि भोपाल एयरपोर्ट पर विमान में लगातार तकनीकी खराबी आने की वजह से दो दिनों में एयर इंडिया के दो फ्लाइट्स को रद्द किया जा चुका है। मामले को शांत करने के लिए एयर इंडिया ने सभी यात्रियों को होटल भेज दिया और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें दूसरी फ्लाइट से मुंबई भेजा जाएगा।

राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के ज्यादातर विमानों के काफी पुराने हो जाने की वजह से इंजडीनियर भी उसे ठीक नहीं कर पा रहे हैं।