.

मप्र के राज्यपाल पटेल की प्रधानमंत्री से सौजन्य भेंट

मप्र के राज्यपाल पटेल की प्रधानमंत्री से सौजन्य भेंट

IANS
| Edited By :
16 Jul 2021, 09:30:01 PM (IST)

भोपाल/ नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री निवास पहुंच कर सौजन्य भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी से मध्यप्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद पटेल की यह प्रथम भेंट थी।

प्रधानमंत्री को राज्यपाल पटेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल की धर्मपत्नी नर्मदाबेन भी उपस्थित थीं।

मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनने के बाद राज्यपाल पहली बार नई दिल्ली की यात्रा पर हैं। उनकी गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात हुई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.