.

लखनऊः केजीएमयू हॉस्पिटल में लगी आग, आठ लोग मरे

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार शाम आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों में से छह बच्चे शामिल हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Jul 2017, 08:40:34 AM (IST)

नई दिल्ली:

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार शाम आग लग गई। आग लगने के कारण आठ मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों में से छह बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे फ्लोर के आपदा प्रबंधन वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तीसरे फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घटना को लेकर केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर के एक अधिकारी एसएन संखवार ने बताया, 'मरीजों की मौत आग से झुलस कर नहीं हुई है। सभी की मौत शिफ्ट करने के दौरान हुई है।'

तेजी से फैली आग ट्रॉमा सेंटर तक पहुंच गई। मरीजों के परिजन अपने-अपने मरीज को लेकर बाहर भागे। बताया जा रहा है कि इनमें से कई मरीज वेंटिलेटर पर थे। मौत की खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है।

घटना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं इस घटना को लेकर यूपी के हेल्थ मिनिस्टर से बात हुई है। इस घटना को लेकर मैंने पूरी जानकारी ली है।'

Spoken to Health Minister UP & inquired about fire accident in KGMC. Health Secretary, GOI is in touch with state officials tweets JP Nadda. pic.twitter.com/EpYGNXYUEm

— ANI (@ANI_news) July 15, 2017

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तकरीबन पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर में फायर फाइटिंग के लिए लगी कोई भी मशीन आग लगने के बाद काम नहीं कर पाई इस कारण फायर अलार्म भी नहीं बजा।

बताया जा रहा है कि शाम करीब सात बजे ट्रॉमा सेंटर के दूसरे फ्लोर पर अचानक लपटें उठने लगीं। आग बहुत तेजी से फैलते हुए तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई। आग लगते ही परिजन अपने मरीजों को लेकर भागने लगे।

बताया जा रहा है कि मरीज में कई नवजाथ भी थे। ट्रॉमा के गेट से बाहर आते ही कई मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने कहा कि चौथे फ्लोर पर बने एनआईसीयू का नर्सिंग स्टाफ भर्ती नवजात बच्चों को अंदर ही छोड़ कर बाहर भाग गए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें