.

अजय मिश्रा को लेकर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

अजय मिश्रा को लेकर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

IANS
| Edited By :
16 Dec 2021, 12:20:01 PM (IST)

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने गुरुवार को लोकसभा में हंगामा किया।

प्रश्नकाल के दौरान, जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सवाल पूछने का मौका दिया, तो उन्होंने अजय मिश्रा को निशाना बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि एसआईटी द्वारा रिपोर्ट के बावजूद वे अभी भी पद पर हैं। इस दौरान स्पीकर उनसे सवाल पूछने की अपील करते रहे।

बिरला ने कहा कि सदन तख्तियां लहराने और नारे लगाने के लिए नहीं है। वह यह भी कहते रहे कि सभी सदस्यों को सवाल उठाने का मौका दिया जाएगा, लेकिन प्रश्नकाल जारी रहने दें।

अध्यक्ष की अपील को नजरअंदाज करते हुए विपक्षी दलों के सांसद मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे और तख्तियां लहराते रहे।

हंगामे के चलते लोकसभा बिड़ला ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.